Delhi AIIMS में आज से Burn And Plastic Surgery ब्लॉक की शुरुआत | Dr. Harsh Vardhan | वनइंडिया हिंदी

2021-01-18 2

Burn and plastic surgery block started at AIIMS Hospital in Delhi from Monday. Inauguration of this block has been made by the Union Health Minister, Dr. Harsh Vardhan at Kiay, AIIMS campus, which will provide relief to patients suffering from burn cases and patients undergoing plastic surgery. There will be 100 beds in this block. Listen to what the Health Minister Dr. Harsh Vardhan said after the inauguration

दिल्ली के एम्स अस्पताल में सोमवार से बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक की शुरुआत हो गई. उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किाय, एम्स परिसर में इस ब्लॉक को बनाया गया है, जिससे जले हुए मामलों से पीड़ित मरीजों और प्लास्टिक सर्जरी कराने वाले मरीजों को राहत मिलेगी. इस ब्लॉक में 100 बेड की व्यवस्था होगी. उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने क्या कुछ कहा सुनिए

#DrHarshVardhan #DELHIAIIMS #oneindiahindi